कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को मंजूरी, 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका
Zee News
वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) मिल गया है.
नई दिल्ली: वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) मिल गया है. हैदराबाद स्थित फर्म के अनुसार, कॉर्बेवैक्स कोविड-19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है.
आपात स्थिति में उपयोग को मंजूरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 28 दिसंबर, 2019 को वयस्कों के बीच आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कॉर्बेवैक्स को पहले ही मंजूरी दे दी थी. बायोलॉजिकल ई. (बीई) को अंतरिम परिणामों (चल रहे चरण 2/3 नैदानिक यानी क्लीनिकल अध्ययन) के आधार पर 12 से 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों में आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है.