
कोविड वैक्सीन के लिए दूसरे देश घूमने जाने वाले लोग
BBC
दुनिया के कई देशों में लोगों को वैक्सीन मिलने में समस्या आ रही है. लेकिन जिनके पास पैसा है, उन्हें ये आसानी से मिल जा रहा है.
ये 15 अप्रैल के आस-पास की बात है. मॉस्को घूम रहा सैलानियों का एक जत्था अपने आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहा था. उनके कार्यक्रम में एक ऐसी जगह का भी जिक्र था, जिसे घूमने-फिरने के लिहाज़ से अजीब माना जा सकता था. वे एक प्राइवेट मेडिकल क्लिनिक जाने वाले थे. इन सैलानियों की दिलचस्पी मॉस्को के विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्रों में नहीं थी बल्कि वे रूस की बहुप्रचारित कोविड वैक्सीन 'स्पुतनिक वी ' चाह रहे थे. सैलानियों के इस समूह में ज़्यादातर लोग जर्मनी के थे. ये लोग अपने घर में कोविड वैक्सीनेशन की सुस्त रफ़्तार को लेकर निराश थे. इन्हीं लोगों में से एक इनो लेंज भी थे. बर्लिन के रहने वाले इनो लेंज ने बीबीसी को बताया, "जर्मनी में आने वाले समय में मुझे वैक्सीन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी. जब मैंने अपने डॉक्टर से पूछा कि मेरी बारी कब आएगी तो उन्होंने जवाब दिया, अक्टूबर या नवंबर में शायद. वो भी वैक्सीन की पहली खुराक के लिए. " रूस में 'स्पुतनिक वी' हर किसी को फ्री में दी जा रही है. हालांकि सैलानियों को अपनी मेडिकल अप्वॉयंटमेंट के लिए 240 डॉलर से 265 डॉलर के बीच भुगतान करना पड़ रहा है.More Related News