कोविड वैक्सीन के कारण क्यों बनते हैं ख़ून के थक्के, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
BBC
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोविड वैक्सीन से दुर्लभ ख़ून के थक्के जमने के मामले सामने आए थे.
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें उस वजह का पता लगा है जिसके कारण ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोविड वैक्सीन लगाने वालों के शरीर में दुर्लभ ब्लड क्लॉट्स यानी रक्त के थक्के बन जाते हैं.
वेल्स की राजधानी कार्डिफ़ और अमेरिका में एक टीम ने विस्तार में ये दिखाया है कि कैसे ख़ून में मौजूद एक प्रोटीन वैक्सीन के एक प्रमुख घटक की ओर आकर्षित होता है.
उन्हें लगता है कि ये एक तरह चेन रिएक्शन शुरू करता है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली भी शामिल होती है और फिर ख़ून के ख़तरनाक थक्के बन जाते हैं.
ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोविड वैक्सीन देने के बाद ख़ून के थक्के जमने के मामले सामने आए थे जिसके बाद वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. साथ ही थक्के जमने के कारणों और उसके निदान को लेकर भी वैज्ञानिकों ने खोज शूरू कर दी थी. इस खोज के लिए कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी की टीम को आपातकालीन सरकारी फंड दिया गया था.
टीम के शुरुआती नतीज़ों के प्रकाशित होने के बाद एस्ट्राज़ेनेका के वैज्ञानिक भी इस शोध में शामिल हुए.