!["कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश](https://c.ndtvimg.com/2021-04/rlunh1mo_coronavirus-vaccine-generic-afp-650_625x300_29_April_21.jpg)
"कोविड वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं?", केंद्र ने राज्यों को टीका लगाने से पहले जांच करने का दिया निर्देश
NDTV India
केंद्र ने राज्यों को असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इस खाका में अंतर पहचानने के लिए तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है.
केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर इसलिए सचेत किया क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पायी गयी थी, जिसके बाद WHO ने नकली वैक्सीन को लेकर एलर्ट किया था.More Related News