
कोविड वैक्सीनेशन: 18+ के लिए सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू
The Quint
Covid Vaccination: फिलहाल सरकारी केंद्रों पर होगी 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए ऑनसाइट वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा, केंद्र सरकार ने दी जानकारी Vaccination on-site registration facility started for 18+ people
देश में कोविड महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकों को नई सुविधा दी है. अब 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध होगा. यानी इस आयु वर्ग के लोग अब सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.18 से 44 वर्ष की आयु के वे लोग जिनके पास स्मार्ट फोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है उनके लिए सरकार का यह फैसला बेहद राहत देने वाला है.सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधाकेंद्र सरकार के अनुसार, ऑन साइट वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ही उपलब्ध होगी. इस नई सुविधा के बारे में CoWIN ऐप पर जिक्र किया जा रहा है.#Unite2FightCoronaðµOn-site Registration/Facilitated Cohort Registration in addition to Online Appointment for 18-44 years age group now Enabled on #CoWIN ðµFeature enabled only for Government #COVID Vaccination Centers (CVCs), presentlyhttps://t.co/2f9l06v79m— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 24, 2021 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबध में आधिकारिक बयान जारी किया है. केंद्र के अनुसार राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत के बाद 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है.वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए उठाया कदमवैक्सीन डोज की बर्बादी को रोकने के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है. वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद लोग केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में अब बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर पर आने वाले लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कोविन ऐप, आरोग्य सेतु और उमंग पर एक मोबाइल नंबर पर 4 व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है ऐसे में उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना मुश्किल है.वैक्सीनेशन के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए. क्योंकि इस सुविधा के बाद केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ सकती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News