![कोविड वैक्सीनः अमेरिका के कई सैनिकों ने नहीं लगवाया टीका, क्या हो सकती है कार्रवाई](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/F519/production/_121854726_f4cf3056-8289-4003-9b7c-82ba5f5ebae2.jpg)
कोविड वैक्सीनः अमेरिका के कई सैनिकों ने नहीं लगवाया टीका, क्या हो सकती है कार्रवाई
BBC
यूएस नेवी ने एक आदेश में कहा था कि जिन सैनिकों ने छूट न होने के बाद भी टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें बाहर किया जा सकता है.
अमेरिकी सेना के दो प्रमुख अंग- नेवी और मरीन के कई सैनिकों ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है. 800 सैनिकों ने सीधे वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया.
इन सैनिकों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की समयसीमा 28 नवंबर तक थी. अमेरिकी सेना के लिए वैक्सीन लगवाने की डेडलाइन 15 दिसंबर हैं.
अमेरिकी सेना में क़रीब 21 लाख लोग हैं जिनमें एक्टिव और रिज़र्व बल शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वैक्सीन ना लगवाने वाले सैनिकों पर कार्रवाई की जा सकती है.
तो क्या वैक्सीन ना लगवाने वाले सैनिक और नाविक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं और उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है? इस बारे में हम ये तथ्य जानते हैं-
More Related News