कोविड महामारी: 'ब्राज़ील ने वो सब किया, जो कोरोना में नहीं करना था'
BBC
ब्राज़ील में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगभग पाँच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राज़ील सिर्फ़ अमेरिका से पीछे है.
अगर जोसिल्डो डे मोउरा की जान बच जाती, तो इस बार दिसंबर में वे अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मना रहे होते. लेकिन पाँच बच्चों के पिता और समर्पित पति मोउरा, बीती मई में ब्राज़ील के साओ पाओलो शहर के अस्पताल में एक-एक साँस के लिए तड़पते हुए मर गए. ब्राज़ील के दूसरे तमाम नागरिकों की तरह 62 वर्षीय मोउरा भी वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे थे. अपने बच्चों और नाती-पोतों से घिरी हुईं उनकी पत्नी सिडा कहती हैं, "ये दर्द ख़त्म नहीं होता. हर रोज़ सुनने को मिल रहा है कि दूसरे कई परिवार अपनों को खोकर हमारी तरह जी रहे हैं." ब्राज़ील में कोरोना वायरस की वजह से लगभग पाँच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राज़ील सिर्फ़ अमेरिका से पीछे है.More Related News