कोविड महामारी के बावजूद भारतीय स्टूडेंट्स के लिए रिकॉर्ड संख्या में वीजा को मंजूरी दी : अमेरिका
NDTV India
नई दिल्ली में अमेरिकी मिशन में चार्ज द अफेयर्स (Chargé dAffaires) और राजदूत अतुल कश्यप की ओर से कहा गया है, भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अमेरिका में अध्ययन करना अनूठा और अकसर जीवन बदनने वाला अनुभव होता है जो नए वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और करियर को अमूल्य अवसर प्रदान करता है.
कोविड महामारी के बावजूद अमेरिका ने इस वर्ष भारत से सबसे ज्यादा वीजा आवेदनों (Student visas applications from India) को मंजूरी दी है. अमेरिकी मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इन प्रयासों के कारण 55 हजार से अधिक स्टूडेंट्स और एक्सचेंज विजिटर्स अध्ययन के लिए अमेरिका जाने वाले प्लेंस में सवार हो रहे हैं. हर दिन पहले से अधिक स्टूडेंट्स को मंजूरी दी जा रही है. अमेरिकी दूतावास एक और ग्रेट स्टूडेंट सीजन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है. 'More Related News