
कोविड मदद के वितरण में देरी और लालफीताशाही के आरोप पर केंद्र सरकार ने दी सफाई
NDTV India
सरकार की ओर से कहा गया कि विदेशों से मदद के ऑफर के मामले में विदेश मंत्रालय नोडल एजेंसी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाली कोविड रिलीफ मेटेरियल, ग्रांट, मदद और डोनेशनल की प्राप्ति और आवंटन के लिए एक सेल का गठन किया है.
वितरण में देरी के लगे आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच विदेशों से आई चिकित्सकीय मदद के आवंटन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. आलोचकों ने मेडिकल मदद के आवंटन में पारदर्शिता की कमी और लाल फीताशाही का आरोप लगाया है यहां तक कि अमेरिका में व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग के दौरान भी इस बारे में सवाल उठे थे. दिल्ली हाइकोर्ट ने भी सोमवार को इस मसले का जिक्र हुआ था, एक अस्पताल ने दावा किया था कि करीब 3000 ऑक्सीजन concentrators की बेहद जरूरत है लेकिन यह कस्टम डिपोर्टमेंट के पास हैं. इस बीच सरकार ने कोविड से संबंधित सामग्री के क्लीयरेंस में किसी भी देर से इनकार किया है.More Related News