
कोविड प्रकोप: ब्रिटेन से वेटिंलेटर और ऑक्सीजन कंसट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची
NDTV India
भारत में कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से निपटने में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसट्रेटर की तत्काल जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए ब्रिटेन से लाइफ सेविंग हेल्प पैकेज की पहली खेप आज सुबह दिल्ली पहुंची. जिसमें 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसट्रेटर हैं. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन सरकार के सूत्रों ने बताया कि विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCFO) द्वारा भुगतान की गई आगामी खेप का प्रबंध इस सप्ताह के दौरान किया जा रहा है और इसमें 9 एयरलाइन कंटेनर लोड शामिल होंगे. इसमें 495 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर शामिल हैं.
भारत में कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से निपटने में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसट्रेटर की तत्काल जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए ब्रिटेन से लाइफ सेविंग हेल्प पैकेज की पहली खेप आज सुबह दिल्ली पहुंची. जिसमें 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसट्रेटर हैं. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन सरकार के सूत्रों ने बताया कि विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCFO) द्वारा भुगतान की गई आगामी खेप का प्रबंध इस सप्ताह के दौरान किया जा रहा है और इसमें 9 एयरलाइन कंटेनर लोड शामिल होंगे. इसमें 495 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 120 नॉन-इंवेजिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर शामिल हैं.More Related News