कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगवाना चाहती ये एक्ट्रेस, बताया कैसे करेंगी अपना इलाज
Zee News
पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने कोरोना संक्रमित होते ही फैंस को इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो साझा कर के फैंस को अपने उपचार का तरीका बताया है.
नई दिल्ली: पूजा बेदी (Pooja Bedi) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर के अपने फैंस और चाहने वालों के साथ ये खबर साझा की है. पूजा बेदी के इंस्टाग्राम ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने सभी को यह भी बताया कि वह सभी आवश्यक सावधानियों के साथ अपनी अच्छी देखभाल कर रही हैं और वायरस से लड़ने के लिए अपने शरीर की नैचुरल इंयूनिटी पर निर्भर रहना चाहती हैं.
पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने वीडियो में कहा कि शुरू में उन्हें लगा कि उन्हें खांसी एलर्जी है. बुखार होने के बाद एक्ट्रेस ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके मंगेतर और हाउसकीपर भी संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सभी से स्वस्थ और सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए वीडियो खत्म किया.