
'कोविड पर भारत की मदद कभी भुला नहीं सकते', जयशंकर के दौरे पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री
NDTV India
जयशंकर ने विदेश विभाग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की. मुझे लगता है कि दोनों देशों के संबंध पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत हुए हैं और मैं आश्वस्त हूं कि आगे भी ऐसा होना जारी रहेगा.’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘कठिन समय में साथ देने के लिए बाइडेन प्रशासन और अमेरिका का आभार जताना चाहता हूं.’’
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs S Jaishankar) ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से विभिन्न विषयों पर बातचीत की और कोविड-19 (Coronavirus) से निपटने के दौरान मुश्किल समय में भारत का साथ देने के लिए जो बाइडेन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया. अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर आए जयशंकर 20 जनवरी को जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद देश के दौरे पर आने वाले भारत के पहले कैबिनेट मंत्री हैं.More Related News