'कोविड ट्रैकिंग-ट्रेसिंग ऐप को लेकर भारत दुनिया की मदद को तैयार', कोविन ग्लोबल कानक्लेव में बोले पीएम मोदी
NDTV India
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कोविन प्लेटफॉर्म को दूसरे देशों के लिए डिजिटल जनसेवा के तौर पर पेशकश किया है, ताकि वे अपने कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) अभियान को संचालित कर सकें.कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और उगांडा सहित करीब 50 देशों ने टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में रूचि दिखाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) ने सोमवार को कोविन वैश्विक सम्मेलन (Cowin Global Summit) को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि हमें एक दूसरे से सिखाना होगा और मदद करनी होगी. उन्होंने कहा कि भारत इस कोरोना महामारी की शुरुआत से सभी संसाधनों को विश्व से जितना संभव हो सके, साझा करता रहा है. भारत दुनिया की तकनीकों से भी सीखता रहा है. सॉफ्टवेयर ऐसा क्षेत्र है, जहां संसाधन की कोई कमी नहीं है. लिहाजा हमने ट्रैकिंग, ट्रेंसिंग के ओपन सोर्स की शुरुआत की है. 20 लाख लोगों के साथ यह सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा विकसित करने के लिए तैयार किया गया.More Related News