
कोविड टेस्ट पर सरकार का बड़ा यू टर्न, RT-PCR टेस्ट का लक्ष्य 70 से घटाकर 40 प्रतिशत किया
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में कहा था कि कोरोना के कुल टेस्ट (COVID-19 tests) में 70 फीसदी आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट होने चाहिए, लेकिन जून तक सरकार ने इस अनुपात को घटाकर 40 फीसदी पर लाने की योजना बनाई है.
कोरोना के टेस्ट के मामले में सरकार बड़ा यूटर्न लेते हुए दिख रही है. केंद्र सरकार कोरोना की जांच के सबसे भरोसेमंद टेस्ट आरटीपीसीआर (RTPCR tests) का कुल जांच में हिस्सा 70 से घटाकर 40 फीसदी पर लाने की तैयारी कर रही है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वयं कहा था कि कुल जांच में से 70 फीसदी कम से कम आरटीपीसीआर टेस्ट होने चाहिए. सरकार अब 60 फीसदी टेस्ट एंटीजन पर निर्भर करेगी. सरकार जून के अंत तक रोजाना जांच की क्षमता को बढ़ाकर 45 लाख करने वाली है.More Related News