कोविड टेस्टिंग वैन या बच्चों का 'प्ले-ज़ोन'? जानिए क्या खास है कोरोना टेस्ट के लिए बनी इस गाड़ी में
ABP News
कार्टून कैरेक्टर्स के पोस्टर्स और रंग बिरंगे खिलौनों से सजी वैन बच्चों के खेलने के लिए बने किसी प्ले ज़ोन का एहसास देती है. लेकिन असल में ये एक कोविड टेस्टिंग वैन है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर सबसे ज़्यादा बच्चों पर देखने को मिल सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की एक प्राइवेट लैब ने बच्चों के कोविड टेस्ट कराने के लिए एक खास वैन तैयार की है. गेम्स, खिलौने, म्यूजिक और कार्टून से सजी वैन बच्चों को किसी प्ले ज़ोन सा अनुभव देती है. कार्टून कैरेक्टर्स के पोस्टर्स और रंग बिरंगे खिलौनों से सजी वैन बच्चों के खेलने के लिए बने किसी प्ले ज़ोन का एहसास देती है. लेकिन असल में ये एक कोविड टेस्टिंग वैन है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. कोरोना की थर्ड वेव को ध्यान मे रखते हुए दिल्ली की स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब ने बच्चों के कोविड टेस्ट कराने के लिए ये खास पहल की है. इसके पीछे मकसद हैMore Related News