![कोविड टीकाकरण के मुद्दे पर जिम्बाब्वे के मजदूर संघ ने क्यों किया अदालत का रुख? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/1325684e11a51554cdfcad8e458674bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोविड टीकाकरण के मुद्दे पर जिम्बाब्वे के मजदूर संघ ने क्यों किया अदालत का रुख? जानिए
ABP News
जिम्बाब्वे में सबसे बड़े मजदूर संगठन ने कंपनियों की तरफ से कोविड टीकाकरण के फैसले पर आपत्ति जताई है. उसने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के मुद्दे पर सरकार और छह दूसरी कंपनियों को अदालत में घसीट लिया.
सबसे बड़े मजदूर संगठन के मुताबिक, जिम्बाब्वे में हजारों कर्मचारियों को टीकाकरण नहीं कराने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी दी गई है. जिम्बाब्वे कांग्रेस ऑफ ट्रेड यूनियन्स 35 मजदूर संगठनों का समूह है जो 189,000 लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. उसने नियोक्ताओं पर कर्मचारियों के अधिकार में दखलअंदाजी का आरोप लगाया है. जिम्बाब्वे कांग्रेस ऑफ ट्रेड यूनियन्स का ये भी कहना है कि टीकाकरण को अनिवार्य करनेवाला कोई कानून नहीं है. उसने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के मुद्दे पर सरकार और छह दूसरी कंपनियों को अदालत में घसीट लिया है.More Related News