कोविड जांच प्रमाण पत्र न होना स्पाइसजेट के चालक दल को पड़ा भारी, विमान में बिताने पड़े 21 घंटे
ABP News
स्पाइसजेट की नयी दिल्ली-जगरेब की उड़ान के चालक दल के सदस्यों के पास कोविड-19 संक्रमित नहीं होने के कारण जगरेब हवाई अड्डे पर 21 घंटे विमान के भीतर बिताना पड़ा. वहां भारत से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण न होने की रपट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.
नई दिल्ली: स्पाइसजेट की नई दिल्ली-जगरेब की उड़ान के चालक दल के सदस्यों के पास कोविड-19 रिपोर्ट नहीं होने के कारण जगरेब हवाई अड्डे पर 21 घंटे विमान के भीतर बिताना पड़ा. वहां भारत से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण न होने की रपट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहन आने नहीं दिया गया और उन्होंने 21 घंटे बाद बिना यात्रियों या माल के दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, 'भारत से रवाना होने से पहले क्रोएशिया के अधिकारियों से मिले ईमेल में इस बात की पुष्टि की गयी थी कि चालक दल के सदस्यों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत नहीं है.'More Related News