कोविड के हालात में सुधार के चलते अमेरिका ने भारत के लिए नई ट्रेवल एडवाइजरी की जारी, दी यह सलाह..
NDTV India
भारत में कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर नया यात्रा परामर्श जारी किया गया है. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर भारत के लिए स्तर दो यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में कोविड-19 के मध्यम स्तर का संकेत देता है.
अमेरिका ने भारत के लिए अपने यात्रा परामर्श (Travel advisory for India)में सोमवार को ढील देते हुए इसे ‘स्तर दो: मध्यम'(level 2: moderate) में बदल दिया. स्तर दो के यात्रा परामर्श (level 2 Travel advisory)का अर्थ है कि संबंधित देश में यात्रा करना सुरक्षित समझा जा रहा हैं. भारत में कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर नया यात्रा परामर्श जारी किया गया है. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर भारत के लिए स्तर दो यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में कोविड-19 के मध्यम स्तर का संकेत देता है.More Related News