
कोविड के बीच स्कूल चले हम - बच्चे और पेरेंट्स इन 4 बातों का जरूर रखें ख्याल
The Quint
Schools Reopening In COVID-19 Pandemic: : माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या करना चाहिए, जानिए. Know what parents should do to ensure the safety of their kids while sending them to schools.
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में गिरावट आने के बाद, कई राज्य सरकारों ने स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. उत्तराखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बड़ी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल को खोल दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य भी स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं.कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बच्चों की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था.देश में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, लेकिन इसका खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजते समय अभिभावकों का रोल अहम हो जाता है.बच्चों को स्कूल भेजते समय अभिभावकों किन बातों का ध्यान रखें, जानिए:पूरी तरह से तैयार हो बच्चा(ग्राफिक: आकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)बच्चे के स्वास्थ्य पर रखें नजर(ग्राफिक: आकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)ADVERTISEMENTस्कूल में ये ध्यान रखें बच्चे(ग्राफिक: आकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)घर लौटने के बाद इन बातों का ख्याल रखें(ग्राफिक: आकांक्षा सिंह/क्विंट हिंदी)ADVERTISEMENTसिर्फ अभिभावक और बच्चों को ही नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव में स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी भी अहम है. स्कूलों में बच्चे उचित दूरी बनाकर रखें और परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करना स्कूल प्रशासन का काम है. इसके अलावा, स्कूलों में क्वॉरन्टीन रूम और फर्स्ट एड मेडिकल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News