कोविड के बारे में गलत सूचना पर क्रैकडाउन, एंटी वैक्सीन कंटेट को यूट्यूब ने ब्लॉक करने का किया एलान
ABP News
कोविड रोधी गलत सूचना के अलावा, यूट्यूब फ्लू और खसरा की वैक्सीन के बारे में गलत दावों पर रोक लगाने का फैसला किया किया है.
यूट्यूब ने सभी स्वीकृत वैक्सीन के बारे में गलत सूचना फैलानेवाले कंटेट को हटाने का एलान किया है. उसका ये भी कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन के बारे में झूठे दावों पर बैन का विस्तार होगा. कंपनी ने बताया कि स्वीकृत वैक्सीन को खतरा और कैंसर, बांझपन, ऑटिज्म का कारण बतानेवाले वीडियो ब्लॉक कर दिए जाएंगे. कंपनी की नीति में वैक्सीन रोधी इंफ्लुएंसर के एकाउंट्स को खत्म करना शामिल है.
वैक्सीन रोधी प्रचार के खिलाफ यूट्यूब का क्रैकडाउन
More Related News