कोविड के दौरान कैंसर पीड़ितों के लिए अलार्मिंग साइन, किन बातों का ध्यान रखें, कब मिलें डॉक्टर से
NDTV India
कैंसर पेशेंट्स की कमजोर इन्यूनिटी को देखते हुए बेहतर है कि जब भी बाहर निकलें या परिवार के बाहर के लोगों के साथ बातचीत करें तो मास्क पहनें. इसके अलावा घर पर रहें और आवश्यक स्थितियों को छोड़कर यात्रा न करें. सामाजिक मिलना जुलना कम करें.
कैंसर पहले से ही एक घातक बीमारी है. कैंसर और इसके उपचार से शरीर का इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. इम्यून सिस्टम हमारे शरीर को कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. कैंसर से पीड़ित मरीजों व कैंसर के उपचार से गुजरने वाले मरीजों का इम्युन सिस्टम सामान्य लोगों की तुलना में कमजोर होता है. कैंसर के मरीजों को दी जाने वाली कीमोथैरेपी और रेडिएशन का प्रभाव भी शरीर के इन्यून सिस्टम पर पड़ता है. इस इलाज के चलते कई कैंसर मरीजों की रोक प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कैंसर मरीजों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे अपना बचाव कर सकें.More Related News