कोविड के खिलाफ इलाज की कवायद, WHO ने किया 3 दवाइयों का ट्रायल शुरू करने का एलान
ABP News
Covid-19 Treatment: WHO ने 'साझा परीक्षण' के तहत तीन दवाइयों का कोविड-19 के खिलाफ संभावित इलाज की कवायद में ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है. अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों पर दवाओं को जांचा जाएगा.
Covid-19 Treatment: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीन दवाइयों का अंतरराष्ट्रीय ट्रायल शुरू करने का एलान किया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उससे अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों की स्थिति सुधरती है. Artesunate (आर्टसुनेट), Imatinib (इमैटिनिब) और Infliximab (इनफ्लिक्सिमैब) को 52 देशों के 600 से ज्यादा अस्पताल में वॉलेंटियर मरीजों पर टेस्ट किया जाएगा. 11 अगस्त को स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा، "कोविड-19 के मरीजों के लिए ज्यादा प्रभावी और सुलभ इलाज का पता लगाना वक्त की जरूरत है." आर्टसुनेट को गंभीर मलेरिया का इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इमैटिनिब कैंसर की खास किस्म को रोकने के काम आती है और इनफ्लिक्सिमैब से इम्यून सिस्टम के रोग जैसे जोड़ों के दर्द और क्रोन के मरीजों का इलाज किया जाता है.More Related News