कोविड के कारण मौत के डर से आंध्र प्रदेश के परिवार ने खुद को 15 माह से कर लिया था 'कैद'
NDTV India
यह मामला तब सामने आया जब गांव का एक स्वयंसेवक (volunteer), सरकारी योजना के अंतर्गत हाउसिंग प्लाट की इजाजत के लिए इस परिवार के अंगूठे का निशान लेने के लिए पहुंचा. बाद में इस कार्यकर्ता ने मामले की जानकारी गांव के सरपंच और अन्य लोगों को दी.
आंध्र प्रदेश की पुलिस (Andhra Pradesh police) ने बुधवार को एक ऐसे परिवार को बचाया जिसने कोविड-19 संक्रमण से मौत के भय (Fearing Death From Covid) से खुद को पिछले 15 माह से एक टैंटहाउस में कैद कर रखा था. आंध्र प्रदेश के कादली गांव के सरपंच के अनुसार, 50 वर्षीय चोप्पाला गुरुनाथ रुथम्मा, 32 साल की कांतामणि और 30 साल की रानी ने अपने एक पड़ोसी की कोविड के कारण मौत के चलते, करीब 15 माह पहले अपने को बंद कर लिया था.More Related News