
कोविड केस घटे लेकिन 10% या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले 45 जिले अभी भी चिंता का कारण, ये राज्य हैं इसमें शामिल..
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए 45 जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, यहां 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच 10 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है, इन राज्यों में केरल और मणिपुर के 10-10 जिले शामिल हैं. इसके अलावा 39 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट (District wise Positivity rate) दर्ज किया जा रहा है.
Covid-19 Pandemic: देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो गया है लेकिन कोविड के नए केसों की संख्या (Coronavirus cases) में उतनी कमी नहीं आई है जितनी की अपेक्षा की जा रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद, स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए 45 जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, यहां 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच 10 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है, इन राज्यों में केरल और मणिपुर के 10-10 जिले शामिल हैं. इसके अलावा 39 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट (District wise Positivity rate) दर्ज किया जा रहा है.More Related News