
कोविड की दूसरी लहर में अब तक तीन सौ के क़रीब डॉक्टरों की जान गई: आईएमए
The Wire
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अब तक देशभर के 269 चिकित्सक अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण के चलते बिहार में सर्वाधिक 78 डॉक्टरों की मौत हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की मौत हुई है.
नई दिल्ली/लखनऊ: देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बताया है कि संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक देश भर के 269 चिकित्सक अपनी जान गंवा चुके हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के कारण बिहार में सर्वाधिक 78 डॉक्टरों की मौत हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 चिकित्सकों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवा दी. राज्यवार डेटा के अनुसार, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आंध्र प्रदेश में 22, तेलंगाना में 19, महाराष्ट्र और बंगाल में 14, तमिलनाडु में 11, ओडिशा में 10, कर्नाटक में 8 और मध्य प्रदेश में 5 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हुई है. ज्ञात हो कि आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल ने सोमवार रात कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. वे बीते कई दिनों से नई दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे.More Related News