
कोविड का दौर: अपने बच्चों को गले लगाने से भी डरती हैं नर्स, मार्मिक हैं इनकी कहानियां
ABP News
कोविड के दौर में स्वास्थ्यकर्मी फ्रंट लाइन पर रहकर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. इनमें नर्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. ऐसी ही कई नर्स अपने बच्चों से भी नहीं मिल पा रही है.
शाहजहांपुर. कोविड-19 महामारी के इस दौर में अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, खासकर स्टाफ नर्स की विडंबना से जुड़ी कई कहानियां बिल्कुल अनोखी और बेहद मार्मिक हैं. यह विडंबना ही है कि महामारी के दौर में कोविड अस्पतालों में तैनात नर्स कोविड-19 संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं मगर अजब बेबसी है कि वे अपने बच्चों को गले लगाना तो दूर, उन्हें छू भी नहीं सकतीं. शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ नर्स निधि सिंह (44) कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज हैं. वह ड्यूटी के बाद घर के तमाम काम भी करती हैं. इसी के चलते उनके दोनों बच्चे कोविड-19 संक्रमित हो गए.More Related News