कोविड: एक दिन में 3.23 लाख नए केस, 4 दिनों बाद नीचे आया ग्राफ
The Quint
India Corona news update: देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 29 लाख के करीब पहुंच गई है. The number of active Corona cases in the country has reached close to 29 lakhs.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3.23 लाख मामले दर्ज किए गए, और 2,771 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़ा 26 अप्रैल को आए डेटा से थोड़ा कम है, लेकिन हालात अभी भी ठीक से काफी दूर हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 29 लाख के करीब पहुंच गई है.देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केसमहाराष्ट्र में सबसे बुरे हाल, ये हैं टॉप 5 राज्यएक्टिव केसों के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख पार कर गई थी, जो अब इससे नीचे आ गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ में भी हाल बेहाल हैं. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News