
कोविड उपकरणों पर GST से छूट के लिए सीएम ममता ने पीएम को लिखी थी चिट्ठी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब
ABP News
रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि कोरोना के इलाज में लगने वाले सामान जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना से संबंधित दवाओं पर जीएसटी और दूसरे टैक्स से छूट मिले.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के टैक्स और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया था. इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कई उपकरण पर पहले से ही आईजीएसटी नहीं है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 3 मई को एक लिस्ट जारी की गई थी जिसमें उन कोविड आइटम्स का जिक्र किया था जिसे आयात में आईजीएसटी से छूट दी गई थी. इन आइटम्स को कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से पहले ही छूट दी गई थी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देश में मुफ्त वितरण के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयातित सभी कोविड राहत सामग्री पर पहले से ही आईजीएसटी और कस्टम ड्यूटी से छूट उपलब्ध है.More Related News