
कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी ठंडा कर पीने वाले हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये जानलेवा नुकसान
Zee News
उफ्फ ये गर्मी. जी हां सूरज की तपिश बढ़ रही है. तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है. अप्रैल के शुरुआत में ही जून की गर्मी जैसा एहसास होने लगा है. गर्मी बढ़ते ही घर में और बाहर कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वॉटर की खपत भी बढ़ जाती है.
उफ्फ ये गर्मी. जी हां सूरज की तपिश बढ़ रही है. तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है. अप्रैल के शुरुआत में ही जून की गर्मी जैसा एहसास होने लगा है. गर्मी बढ़ते ही घर में और बाहर कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वॉटर की खपत भी बढ़ जाती है. कोल्ड ड्रिंक पीने के अपने प्रभाव है.लेकिन उससे भी ज्यादा आपके लिए ये जानना जरुरी है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसी बोतल का इस्तेमाल आपने फ्रीज में पानी ठंडा करने के लिए किया तो क्या क्या खामियाजा आपको और आपके परिवार को भुगतना पड़ सकता है. अमूमन जुगाड़तंत्र की ऐसी कई मिसालें आपको अपने आसपास दिख भी जाएंगी. गर्मी बढ़ते ही ज्यादा से ज्यादा पानी फ्रीज में ठंडा हो सके, इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लोग पानी भर कर फ्रीज में रख लेते हैं.बस यहीं जुगाड़तंत्र सेहत के तंत्र को बिगाड़ सकता है.जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को कुछ नहीं पता होता.सालों से लोग इस गलती को दोहरा रहे हैं.More Related News