![कोलकाता से JMB के तीन आतंकी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/a7675f8a85eb645cee36779770034456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोलकाता से JMB के तीन आतंकी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने की कार्रवाई
ABP News
JMB Terrorists Arrested: दक्षिण कोलकाता के इलाके में तीनों आतंकी कुछ महीनों से किराए के मकान में रह रहे थे. एक गुप्त सूचना के आधार पर जेएमबी के इन तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.
JMB Terrorists Arrested: जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकवादियों को रविवार दोपहर दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारियां कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने की. जेएमबी के तीन आतंकवादी कुछ महीनों से इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई हैं. एक गुप्त सूचना के बाद तीनों आतंकियों को पकड़ लिया गया. सूत्रों ने अनुसार, इन्होंने खुद को रोगी परिवार के रूप में बताकर शरण ली थी. स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी कर जेएमबी के इन 3 बड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक महीने पहले, कोलकाता के न्यू टाउन में एक आवासीय परिसर को हुई गोलीबारी के बीच पंजाब के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को मार गिराया गया था. गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी खरार, 15 मई को जगराओं अनाज मंडी में सीआईए एएसआई भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की हत्या चाहते थे. मुठभेड़ कोलकाता के शापूरजी एन्क्लेव में हुई, जिसमें बंगाल सटीएफ का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया. पंजाब पुलिस से गुप्त सूचना मिलने के बाद यह मुठभेड़ हुई.More Related News