कोलकाता में आधी रात बालू माफियाओं में भिड़ंत, तड़ातड़ चलीं गोलियां, एक गिरफ्तार
AajTak
घटना के बाद कोलकाता पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और कुख्यात प्रमोटर आसिफ अली के गिरोह के एक घायल सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बिजनेसमेन अजीत रॉय और उनके ड्राइवर को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल भी पहुंचाया. गोली लगने से उनके ड्राइवर को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में कल रात बाबू घाट पर रेत के कारोबार को लेकर गोलीबारी हुई. सूत्रों का दावा है कि अजीत रॉय नाम का रेत व्यापारी और उसके आदमी रेत से भरे ट्रक के साथ मौजूद थे. उस वक्त, तोपसिया इलाके का कुख्यात प्रमोटर आसिफ अली अपने गिरोह के साथ पहुंचा और रात करीब 1:30 बजे सौदेबाजी शुरू कर दी.
आरोप है कि बालू की कीमत पर डीलिंग को लेकर दोनों गुटों में तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान प्रमोटर आसिफ अली ने व्यापारियों को डराने के लिए कथित तौर पर गोलियां चला दीं. सूत्रों का दावा है कि रेत व्यापारी अजीत रॉय के एक ड्राइवर के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद आरोपी आसिफ अली मौके से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन आसिफ के गिरोह के एक सदस्य को भीड़ ने पकड़ लिया.
गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और कुख्यात प्रमोटर आसिफ अली के गिरोह के एक घायल सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बिजनेसमेन अजीत रॉय और उनके ड्राइवर को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल भी पहुंचाया. गोली लगने से उनके ड्राइवर को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी प्रमोटर आसिफ अली और उसके गिरोह के खिलाफ मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कल रात करीब 2 बजे बाजे कदमतला घाट के सामने स्ट्रैंड रोड पर फायरिंग की घटना हुई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बालू से लदे ट्रक की कीमत तय करने के को लेकर विवाद हुआ. टेलीफोन पर बातचीत के जरिए पहले ट्रक की कीमत 33,000 रुपये तय हुई.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड में इंसाफ की लड़ाई पर नए नए सियासी मोर्चे, देखें 'एक और एक ग्यारह'
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने ट्रक को कोहिनूर मार्केट, करेया के पास भेज दिया. वहां, मुख्य खाताधारक टिंकू ने ट्रक ड्राइवर से कहा कि वह इसके लिए केवल 28000 रुपये देगा और ड्राइवर से ट्रक को खाली करने के लिए कहा, लेकिन शिकायतकर्ता के फोन पर निर्देश पर ड्राइवर वापस बाबूघाट लौट आया. जल्द ही टिंकू अपने 3/4 साथियों आरिफ, आसिफ, दानिश के साथ बाबूघाट पहुंचा और तीखी नोकझोंक के बाद सभी आपस में उलझ गए.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.