कोलकाता: महंगे पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई मरीजों की तकलीफ, बढ़ते दामों के खिलाफ एंबुलेंस ड्राइवर्स ने किया प्रदर्शन
ABP News
Petrol Diesel Price Hike Impact: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में एक संगठन ने फैंसी रथ यात्रा निकाली जिसमें उन्होंने एम्बुलेंस को रथ की तरह सजाया.
Petrol Diesel Price Hike Impact: एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों लोगों के लिए और मुश्किल खड़ी कर दी है. कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है और डीजल की कीमत भी 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों का असर अब मरीज़ों को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस के किराए पर भी पड़ रहा है. एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संदीप सिंह ने कहा, "तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले किराया 800 रुपये था, अब 1000-1200 हो गया है. अगर कीमतों में और इजाफा होता है तो ये 1500-1600 तक भी पहुंच सकता है."More Related News