
कोलकाता: फर्जी टीके के आरोपी पर चल सकता है हत्या की कोशिश का केस, TMC MP की तबीयत खराब
NDTV India
अभिनेत्री से राजनेता बनीं तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती, जिन्होंने पहली बार धोखाधड़ी टीकाकरण शिविर के बारे में खुलासा किया था, ने आज एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी क्योंकि वह अस्वस्थ महसूस कर रही थीं. उनके कार्यालय ने डॉक्टरों के हवाले से कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सांसद को गॉल ब्लैडर की समस्या हो सकती है.
कोलकाता (Kolkata) में कम से कम तीन टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले कथित वैक्सीन धोखेबाज देबंजन देब पर अब हत्या के प्रयास का आरोप लगाया जा सकता है. कोलकाता पुलिस आरोपों की सूची में धारा 307 जोड़ने के लिए आज अदालत में अपील करेगी. पुलिस का कहना है कि कोविड के टीके के बजाय, देबंजन देब ने लोगों को एंटीबायोटिक अमीकासिन के इंजेक्शन बिना यह जांचे लगवा दिए कि उन्हें किसी विशेष एंटीबायोटिक से एलर्जी है या नहीं. यह इंजेक्शन लेने वालों के लिए घातक हो सकता था.More Related News