
कोलकाता पोर्ट से बांग्लादेश रवाना हुआ 20 हजार टन कोयला, रामपल बिजली संयंत्र में होगा इस्तेमाल
ABP News
गोदावरी कमोडिटीज ने कोलकाता बंदरगाह से बांग्लादेश के लिए 20 हजार टन भारतीय कोयला भेजा है. इसका इस्तेमाल रामपल बिजली संयंत्र में किया जाएगा.
कोलकाताः कोलकाता बंदरगाह से घरेलू कोयले का निर्यात शुक्रवार को शुरू हो गया. नेताजी सुभाष बंदरगाह से बांग्लादेश के लिए कोयला रवाना किया गया. कोयला धनबाद से आया और इसे बांग्लादेश के खुलना स्थित रामपल बिजलीघर को भेजा जा रहा है. भारत-बांग्लादेश सहयोग से हो रहा रामपल बिजली संयंत्र का निर्माणMore Related News