कोलकाता पुलिस ख़रीदेगी 200 से ज़्यादा टाटा नेक्सॉन ईवी: रिपोर्ट
NDTV India
कोलकाता पुलिस नेक्सॉन ईवी की लगभग 226 इकाइयों को धीरे-धीरे शामिल करके अपने पुराने डीजल वाहनों की जगह बेड़े में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करेगी.
प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के लिए, कोलकाता पुलिस अपने बेड़े में टाटा नेक्सॉन ईवी की 200 से अधिक इकाइयां जोड़ेगी. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता पुलिस नेक्सॉन ईवी की लगभग 226 इकाइयों को धीरे-धीरे शामिल करके अपने पुराने डीजल वाहनों के बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल देगी. ईवी को पहले चरण में आठ साल के लिए लीज पर लिया जाएगा और इनको विभिन्न विभागों जैसे ट्रैफिक यूनिट और वायरलेस सेक्शन में तैनात किया जाएगा. हम एक आधिकारिक बयान के लिए कार निर्माता के पास पहुंचे, लेकिन इस लेख को प्रकाशित करने के समय, टाटा मोटर्स को भेजे गए हमारे ईमेल का जवाब नही आया था.
More Related News