कोलकाता: टेस्ट में पास, मेरिट में स्थान, लेकिन फिर भी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे लोग
AajTak
कोलकाता के मेयो रोड पर गांधी मूर्ति के पास हजारों लोग धरना दे रहे हैं. आरोप है कि इन सभी लोगों ने स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट यानी एसएलएसटी की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था लेकिन फिर भी दो साल से टीचर की नौकरी नहीं मिली है.
पश्चिम बंगाल में इस समय कई लोग सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. आरोप है कि एसएलएसटी की मेरिट लिस्ट में इन लोगों को स्थान मिला है, लेकिन फिर भी दो साल से टीचर की नौकरी की तलाश जारी है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.