कोलकाता के लोगों के लिए गुड न्यूज, सप्तमी से दुर्गा पूजा तक रातभर चलेगी मेट्रो
AajTak
Special Metro Service for Durga Puja: दुर्गा पूजा से पहले भीड़ को देखते हुे कोलकाता मेट्रो ने इस बार सप्तमी, अष्टमी और नवमी में पूरी रात मेट्रो चलाने का फैसला लिया है. इन तीनों दिन दोपहर 1 बजे से सुबह 4 बजे तक मेट्रो चलेगी. इसके साथ ही मेट्रो ने दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. जानें पूरी डिटेल.
Metro Service for Durga Puja in Kolkata: पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के पंडालों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मौके पर लोगों की भीड़ भी खूब देखने को मिलती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. कोलकाता मेट्रो ने भी इसके लिए अहम कदम उठाया है. कोलकाता मेट्रो ने सप्तमी से नवमी तक रातभर मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
बढ़ाई गई मेट्रो की तादाद
इन तीनों दिन दोपहर 1 बजे से सुबह 4 बजे तक मेट्रो चलेगी. दसवीं के दिन मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होगी. इसके साथ ही मेट्रो ने दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. सप्तमी से नवमी तक मेट्रो 124 बार चलेंगी चलेंगी. वहीं दसवीं वाले दिन 132 मेट्रो चलाई जाएंगी.
कब से कब तक चलेगी मेट्रो
आज पहली मेट्रो दोपहर 1 बजे रवाना हुई. दक्षिणेश्वर से आखिरी मेट्रो रात 3:48 बजे रवाना होगी. कवि सुभाष से आखिरी मेट्रो रात 3:50 बजे रवाना होगी. दमदम से आखिरी मेट्रो सुबह 4 बजे खुलेगी. कवि सुभाष से आखिरी मेट्रो सुबह 4 बजे है. इस दिन मेट्रो अप-डाउन 124 बार चलेगी.
नवमी तक प्रतिदिन नार्थ साउथ कारिडोर में 288 ट्रेनें चलेंगी. वहीं, दूसरी ओर ईस्ट वेस्ट मेट्रो कारिडोर में सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन मेट्रो सेवा सुबह 11:55 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगी और कुल 72 ट्रेनें चलेंगी. जबकि दशमी के दिन मेट्रो सेवा सुबह 11:55 बजे से रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी और 48 ट्रेनें चलेंगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.