कोलकाता कांड: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए ममता बनर्जी ने निकाली 3 किमी लंबी पदयात्रा
AajTak
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए टीएमसी की महिला नेताओं के साथ सड़कों पर उतरीं. राम, बाम, शाम के नारों के बीच तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई हिंसा के पीछे भाजपा और वाम मोर्चा की साजिश है.
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या पर देशभर में आक्रोश के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी को फांसी की मांग करते हुए कोलकाता में एक विशाल रैली निकाली. ममता की यह रैली 3 किलोमीटर की है. कोलकाता हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता को लेकर सरकार को फटकार लगाई है, जहां 31 वर्षीय डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी.
इस बीच, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल सुदीप घोष को पूछताछ के लिए अपने साल्टलेक ऑफिस में तलब किया. विरोध के बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाले घोष को हाई कोर्ट ने छुट्टी पर जाने को कहा.
उल्लेखनीय है कि प्रशासन पर बढ़ते दबाव और डॉक्टरों के विरोध के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए टीएमसी की महिला नेताओं के साथ सड़कों पर उतरीं. राम, बाम, शाम के नारों के बीच तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई हिंसा के पीछे भाजपा और वाम मोर्चा की साजिश है. इस बीच, सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की जांच तेज कर दी है और आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार प्रशिक्षु डॉक्टरों से पूछताछ की है. सीबीआई ने पीड़ित के तीन बैचमेट से भी पूछताछ की है जो घटना की रात ड्यूटी पर थे.
'आरजी कर हॉस्पिटल में हिंसा फैलाने वालों की जानकारी दें' पश्चिम बंगाल के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा, 'हमने अपने फेसबुक पेज पर लोगों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे. हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो हमें बताएं. चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 लोगों की तस्वीरों का मिलान किया गया है.'
पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं जिनका कोई आधार नहीं है और उनके आधार पर बहुत से तथाकथित विशेषज्ञ कहानियां गढ़ रहे हैं. मामला अब सीबीआई के पास चला गया है और हमें एजेंसी पर भरोसा रखना चाहिए. हमारे पास बहुत कम समय था, उसमें हमारे अधिकारियों ने हर संभव कोशिश की. अगर हमारी टीम में से किसी ने कुछ गलत किया है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं. अभी भी अफवाहे क्यों फैलाई जा रही हैं.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.