![कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं सिंगर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार, जानें क्या लगाए आरोप](https://c.ndtvimg.com/2021-08/cnlhqqog_honey-singh_625x300_04_August_21.jpg)
कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं सिंगर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार, जानें क्या लगाए आरोप
NDTV India
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है. मामले में आज हुई सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार जज के सामने रो पड़ीं.
सिंगर यो यो हनी सिंह की पत्नी शनिवार को तीस हजारी कोर्ट रूम में रो पड़ीं. कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ दायर घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई के दौरान इस दृश्य ने सभी को चौंका दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपनी व्यथा वय्क्त करते हुए हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार टूट गईं और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह से कहा कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था.More Related News