![कोरोनोवायरस: वो बच्चे जो लिखना-पढ़ना भूल गए हैं, क्या होगा जब ये बच्चे स्कूल लौटेंगे?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1303B/production/_120238877_radhika3.jpg)
कोरोनोवायरस: वो बच्चे जो लिखना-पढ़ना भूल गए हैं, क्या होगा जब ये बच्चे स्कूल लौटेंगे?
BBC
भारत उन कुछ देशों में से है जहां पिछले डेढ़ साल से छोटे बच्चे लगातार स्कूल से बाहर रहे. इनमें से कई ऑनलाइन या ऑफ़लाइन पढ़ाई के बिना ही अगली क्लास में प्रोमोट कर दिए गए हैं.
राधिका कुमारी अपनी चॉक इतना कस के पकड़ती है कि मानो उसकी उंगलियों के ज़ोर से सारे अक्षर दिमाग़ से निकलकर फ़टाफ़ट काली तख़्ती पर आ जाएंगे. पर वो धीरे-धीरे निकलते हैं और वो उनमें से कई की ठीक पहचान नहीं कर पाती. राधिका हिंदी की वर्णमाला लिखने की कोशिश कर रही है. ये किसी दस साल के बच्चे के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. पर उसके लिए है क्योंकि 17 महीने से वो पढ़ाई नहीं कर पाई है. ना ऑनलाइन, ना ऑफ़लाइन. पूरे देश की तरह पिछले मार्च से जब कोविड की रोकथाम के लिए पहला लॉकडाउन लगा, उसके गांव का प्राइमरी स्कूल भी बंद है. बड़े प्राइवेट स्कूल और उनमें जानेवाले बच्चे तो जल्दी ही ऑनलाइन पढ़ाई करने लगे पर कई सरकारी स्कूलों को दिक्क़त आई. बिना लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट के उनके छात्र पिछड़ गए.More Related News