
कोरोना: MP में आज 4952 लोग हुए संक्रमित, शिवराज सरकार जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को देगी मुआवजा
ABP News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मामले 5 हजार से कम हो गए हैं.
भोपाल: कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 4,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, 88 मरीजों की मौत हुई है और इतने ही समय में 9,746 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में अब तक 7,52,735 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 7,315 मरीजों की जान गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.More Related News