कोरोना: 50 दिनों में सबसे कम COVID केस, नए मामलों में गिरावट जारी
The Quint
Coronavirus in India: India reported 1,27,510 new infections in 24 hours -- its lowest in 50 days, as 2,795 more succumbed to the pandemic, the Union Health and Family Welfare Ministry said on Tuesday.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार, 1 जून को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,27,510 नए संक्रमण सामने आए हैं. यह 50 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान 2,795 और लोगों की मौत हो गई.8 अप्रैल के बाद रिपोर्ट किए गए ताजा संक्रमण की यह सबसे कम संख्या है, जब भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 अप्रैल को भारत में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे.26 अप्रैल के बाद पहली बार मृत्यु भी 3,000 अंक से नीचे आ गई, जब देश में 2,771 मौतें हुई हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,55,287 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब तक कोविड मामलों में कुल 2,59,47,629 डिस्चार्ज हो गए हैं.(कार्ड: फिट/इरम गौर)COVID-19: नए मामलों में गिरावट जारीज्यादातर मेट्रो शहर अभी भी कोरोना की लहर से जूझ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस बढ़त को रोक दिया है.COVID-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 5 राज्य(कार्ड: फिट/इरम गौर)कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हालस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,60,46,638 डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 27,80,058 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्ज (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 31 मई तक 34,67,92,257 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 19,25,374 सैंपल की सोमवार 31 मई को जांच की गई.(इनपुट- आईएएनएस) (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 01 Jun 2021, 11:45 AM IST...More Related News