कोरोना: 45 दिनों में सबसे कम केस,सिर्फ 5 राज्य में एक्टिव केस बढ़े
The Quint
Coronavirus live updates: India reported 173,790 fresh Covid-19 infections today, कोरोनावायरस लाइव अपडेट: भारत में आज 173,790 ताजा कोविड -19 संक्रमण के मामले मिले
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में 3,617 मरीजों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी. 14 अप्रैल के बाद ये तीसरी बार है जब भारत में कोविड के 2 लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं. 25 मई को, भारत ने कोविड के 1.96 लाख मामले और 28 मई को 1,86,364 मामले दर्ज किए थे.मौतें भी लगातार 3 दिनों से 4,000 से नीचे बनी हुई हैं.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेबता दें, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 5 राज्यों के एक्टिव केस में बढ़त देखी गई है. टॉप 5 प्रभावित सभी राज्यों में केस घटे हैं.अरुणाचल प्रदेश में 24 घंटे में 162 एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल एक्टिव केस 3,854 हैं.मणिपुर में 24 घंटे में 140 एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल एक्टिव केस 7,602 हैं.मिजोरम में 24 घंटे में 120 एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल एक्टिव केस 2,981 हैं.नागालैंड में 24 घंटे में 49 एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल एक्टिव केस 4,990 हैं.सिक्किम में 24 घंटे में 190 एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल एक्टिव केस 3,794 हैं. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News