
कोरोना: 18 मई के बाद फिर बढ़े नए केस लेकिन आंकड़े 3 लाख से कम
The Quint
India covid cases: भारत: एक दिन में कोविड के 2.76 लाख केस, मौत का आंकड़ा 4 हजार से नीचे, India: 2.76 lakh cases of Kovid in one day, death toll below 4 thousand
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक,भारत में हर रोज बढ़ने वाली कोरोना मरीजों की संख्या लगातार वैक्सीनेशन की वजह से घटने लगी है. हालांकि, 18 मई के बाद फिर नए केस बढ़े हैं लेकिन ये आंकड़े 3 लाख से कम हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,76,110 नए मामले आए हैं. इस दौरान मरने वालों की संख्या 3,874 तक पहुंच गई है. पिछले 4 दिनों में 4,000 से अधिक मौतों को दर्ज करने के बाद, भारत में गुरुवार को कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई.भारत ने बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड की मौतों का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें है. मंगलवार को, भारत में 2.63 लाख ताजा मामले दर्ज किए गए, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम है. नए कोविड मामले 17 मई को पहली बार 3 लाख के आंकड़े से नीचे आए. 7 मई को, देश ने अपने अब तक के उच्चतम 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News