![कोरोना: होली पर बरती गई लापरवाही आपको बना सकती है सुपरस्प्रेडर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7078/production/_117729782_whatsubject.jpg)
कोरोना: होली पर बरती गई लापरवाही आपको बना सकती है सुपरस्प्रेडर
BBC
लगभग एक साल गुजर जाने के बाद फिर होली आने वाली है और कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है.
साल 2020 में वो मार्च का ही महीना था जब भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी थी. होली के ठीक बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लग गई थी. लगभग एक साल गुजर जाने पर इस बार फिर होली आने वाली है और कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. पिछले एक साल में कोरोना के मामले नौ हज़ार तक भी पहुंचे और लगने लगा कि जैसे कोरोना का अंत आ गया है. लेकिन, पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से रफ़्तार पकड़ ली है जिसे भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहा जा रहा है.More Related News