![कोरोना: स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट को टीके के लिए ज़रूरी बनाना कितनी जानों के लिए जोखिम?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/CB80/production/_118569025_gettyimages-1230392343.jpg)
कोरोना: स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट को टीके के लिए ज़रूरी बनाना कितनी जानों के लिए जोखिम?
BBC
कोविन वेबसाइट और आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग कई कारणों से नहीं कर पाएँगे, कोरोना से उनकी जान कैसे बचेगी.
कोरोना की वैक्सीन लगावाने के लिए आपको कोविन ऐप पर ख़ुद को रजिस्टर करके टीकाकरण की जगह और समय बुक करना होता है, टीका लगवाने का यही तरीका सरकार ने तय किया है. यही वजह है कि टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि बहुत सारे लोग जिनके पास टेक्नोलॉजी या उसे इस्तेमाल करने का अभ्यास नहीं है वे इस दायरे से बाहर रह जाएँगे, और यह संख्या कोई मामूली नहीं है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि भारत जैसे देश में वो लोग वैक्सीन कैसे लगवाएंगे जिनके पास स्मार्टफ़ोन नहीं है, जिन्हें स्लॉट बुक करना समझ में नहीं आ रहा है, या फिर जो डिजिटल दुनिया से दूर हैं. कोरोना के समय में जब लोग सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, आख़िर कौन और कैसे उनकी मदद करेगा?More Related News