कोरोना से DU के 25 सदस्यों की मौत, टीचर्स वेलफेयर फंड देगा 10 लाख तक की मदद
ABP News
कोरोना से जान गंवाने वाले सदस्यों को दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स वेलफेयर फंड 10 लाख तक की मदद देगा. यूनिवर्सिटी के करीब 25 सदस्यों की अब तक कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स वेलफेयर फंड (DUTWF) के तहत शिक्षकों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए नए पदाधिकारी प्रो जसविंदर सिंह ने एक पत्र लिखा है. टीचर्स वेलफेयर फंड ने ये पत्र विभाग/प्रधानाध्यापकों/केंद्रों/संस्थानों के निदेशकों के प्रमुखों को लिखा है. पूरे देश में जिस तेजी से कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़े हैं उसका असर विश्वविद्यालय संस्थान पर भी हुआ है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब 25 सदस्यों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई है. मानवीय क्षति और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पीड़ित शिक्षकों के परिवार के लिए डीयू टीचर्स वेलफेयर फंड के बैंक अकाउंट का भी संचालन किया गया है. वहीं DUTWF के नए पदाधिकारी प्रो जसविंदर सिंह, प्रिंसिपल, एसजीटीबी खालसा कॉलेज मानद सचिव, प्रिंसिपल, हंसराज कॉलेज मानद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.More Related News