
कोरोना से लड़ाई में भारत को मिला तीसरा हथियार, जानिए कौन है वो युवक जिसे Sputnik V वैक्सीन की पहली खुराक लगी
Zee News
डॉ रेड्डीज लैब में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा आईआईएम बेंगलुरु से पढ़े हैं..
नई दिल्ली: कोरोना संकट झेल रहे भारत के लोगों को एक और कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है. कोविडशील्ड, कोवैक्सीन के अलावा अब भारत में स्पुतनिक वी भी जल्द हो लोगों को उपलब्ध होगी. भारत में अप्रूवल मिलने के बाद शुक्रवार को वैक्सीन स्पुतनिक वी की पहली खुराक डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड ने हैदराबाद में लगवाई. दीपक सपरा भारत के पहले शख्स हैं, जिन्होंने स्पुतनिक वी वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. जानिए कौन हैं दीपक सपना, जिन्होंने लगवाई वैक्सीनMore Related News