
कोरोना से रिकॉर्ड 3293 मौत,लगातार सातवें दिन 3 लाख से ज्यादा मामले
The Quint
Covid-19 in India: For the first time in the country more than 3 thousand deaths in 24 hours, कोविड -19: 24 घंटे में देश में पहली बार 3 हजार से ज्यादा मौत
देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में लगातार सातवें दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हीं बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड 3293 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है. भारत में 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली ये सबसे ज्यादा मौतें हैं. अकेले दिल्ली में ही बीते 24 घंटे के दौरान 381 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.बीते 24 घंटे के दौरान 2,61,162 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केसदिल्ली की हालत भी नाजुकदिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 15 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. मंगलवार को सामने आए नतीजों के बाद ये आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 24 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 32.72% है. 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 381 व्यक्तियों की मौत भी एक नया रिकॉर्ड है.फिलहाल दिल्ली में 98,264 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इनमें से 54,578 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. जबकि बाकी मरीजों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों और कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है.बुधवार से एक नई पहल की शुरुआत हुई है. अब 18 साल से ऊपर के सभी लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे. पंजीकरण कराने वाले 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को 1 मई से वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News