कोरोना से मौतों की संख्या सात गुना तक अधिक होने का दावा केंद्र सरकार ने नकारा
NDTV India
भारत ने आज उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि भारत में कोविड से मौतों की आधिकारिक संख्या से वास्तविक मौतें पांच से सात गुना अधिक हो सकती हैं. भारत ने कहा है कि यह आकलन बिना किसी महामारी विज्ञान के सबूत के डेटा के एक्सट्रपलेशन पर आधारित है. एक बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी उस लेख का नाम लिए बिना प्रकाशन की निंदा की, जिसमें दावा किया गया था कि भारत में कोविड -19 से मौतों की आधिकारिक संख्या की तुलना में शायद पांच से सात गुना अधिक मौतें हुई हैं.
भारत ने आज उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि भारत में कोविड से मौतों की आधिकारिक संख्या से वास्तविक मौतें "पांच से सात गुना" अधिक हो सकती हैं. भारत ने कहा है कि यह आकलन बिना किसी महामारी विज्ञान के सबूत के डेटा के एक्सट्रपलेशन पर आधारित है. एक बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी उस लेख का नाम लिए बिना प्रकाशन की निंदा की, जिसमें दावा किया गया था कि "भारत में कोविड -19 से मौतों की आधिकारिक संख्या की तुलना में शायद पांच से सात गुना 'अधिक मौतें' हुई हैं."More Related News